जांजगीर-चाम्पा. जिला सहित जिला मुख्यालय जांजगीर नगर, चाम्पा नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 49 पूर्ण रूप से जर्जर एवं जीर्ण-षीर्ण हो गया है। पुटपुरा-बनारी से नेताजी चौक तक एनएच, कचहरी चौक व पुलिस कंट्रोल रूप के पास स्टेट बैंक के सामने, बीटीआई चौक से निर्माणाधीन ओवरब्रिज खोखसा फाटक, कुलीपोटा से लछनपुर, गेमनपुल से चाम्पा सदर के सामने बिरगहनी चौक, चाम्पा नगर से पीआईएल रोड घठोली चौक तक एवं चाम्पा रेल्वे स्टेषन रोड इसी तरह बिर्रा फटक तक सड़त अत्यंत जर्जर, जीर्ण-शीर्ण व जानलेवा हो रही है। आम आदमी को इस सड़क पर चलना दुभर हो गया है। रोज गंभीर किस्म की दुर्घटनाएं घटित हो रही है।
इस संबंध में विधायक चंदेल व भाजपा नेताओं ने जिले के कलेक्टर, मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व प्रभारी मंत्री सहित विभाग के उच्च अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से आग्रह करते हुए उन्हें अगाह किया गया था कि यदि शीघ्र ही क्षेत्र अंचल व जिले के जीर्ण-शीर्ण व जानलेवा सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो हम जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, लेकिन अभी तक सड़कों को सुधारने की दिषा में किसी प्रकार का कोई ठोस उपाय शासन व प्रषासन द्वारा दिखाई नहीं देता।
आम नागरिकों में षासन व प्रषासन के प्रति भारी रोश व आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र व जिले के जर्जर व जानलेवा सड़कों का मरम्मत नहीं किये जाने को लेकर 24 सितम्बर, दिन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे कचहरी चौक, जांजगीर में भाजपा द्वारा जन आंदोलन किया जायेगा। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा।
जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र के विधायक, भाजपा के प्रदेश महामंत्री नारायण चंदेल, सांसद गुहाराम अजगल्ले, अकलतरा क्षेत्र के विधायक सौरभ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा ने सुयंक्त रूप से अपील जारी करते हुए कहा है कि सभी भाजपा कार्यकर्तागण व आम नागरिकगण अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होवें।