उज्जैन. महाकालेश्वर मंदिर में पिछले 3 महीनों में दान पेटी, लड्डू प्रसाद विक्रय, ऑनलाइन दान, शीघ्र दर्शन और भस्मारती शुल्क से 23 करोड़ रुपए की आय हुई है। मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि इस आय में मंदिर के सभी प्रकार के खर्चे हटा दिए जाए, तो मंदिर समिति को 3 महीने में 9 करोड़ रुपए की आय हुई है।
आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद 28 जून से मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था। ये आय 28 जून 2021 से लेकर 15 अक्टूबर 2021 तक की है। दान पेटी में से विदेशी करेंसी भी निकली है, विदेशों से ऑनलाइन दान भी मिला है।
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि जिस तरह मंदिर का विस्तारीकरण हो रहा है। उसके लिए संसाधन भी जुटाने होंगे। ऐसे में दानदाताओं से अपील है कि बड़ी संख्या में दान कर अपना योगदान दें.