जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के पकरिया खार की नहर के किनारे नवागांव मेन रोड पर झाड़ियों के बीच महिला की लाश मिली है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और तफ़्तीश शुरू कर दी है.
पकरिया गांव के कोटवार ने मुलमुला थाने में सूचना दी कि नहर किनारे एक महिला की लाश पड़ी हुई है. पुलिस ने शव के आसपास तलाश की तो महिला का आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान अकलतरा क्षेत्र के पीपरसत्ती गांव की राजकुमारी खरे के रूप में हुई. मामले की गम्भीरता को देखते हुए एफएसएल की टीम को भी बुलाई गई थी.
पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से महिला की मौत के कारण का पता चल सकेगा, वहीं परिजन ने पूछताछ में बताया है कि महिला अपने बेटे के साथ 1 माह से बिलासपुर में थी और 4 दिन पहले बहन के घर अकलतरा जाने की बात कहकर बिलासपुर से निकली थी.
फिलहाल, जिन परिस्थितियों में महिला का शव मिला है, उससे मामला सन्दिग्ध लग रहा है. हालांकि, पीएम रिपोर्ट से पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, जिसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ सकेगी.