कीमत बढ़ोतरी के बाद शुक्रवार से एयरटेल के प्रीपेड पैक की कीमतें होंगी कितनी ?… जानिए…

भारतीय एयरटेल शुक्रवार से अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान की कीमतें 20%-25% बढ़ाएगी जिससे ₹79 के वॉयस प्लान की कीमत ₹99 होगी। वहीं, ₹149, ₹219, ₹249 और ₹298 के अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान की कीमतें क्रमशः ₹179, ₹265, ₹299 और ₹359 होंगी। 3 जीबी, 12 जीबी और 50 जीबी डेटा टॉप-अप्स की कीमतें बढ़कर क्रमशः ₹58, ₹118 और ₹301 हो जाएंगी।
365 दिन की वैधता वाले अनलिमिटेड प्लान की कीमत…
शुक्रवार से बढ़कर ₹2,999 हो जाएगी



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : देवगांव में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मालखरौदा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, कहा, 'संस्कार देकर बच्चों को बढ़ाया जा सकता है आगे'

error: Content is protected !!