रायपुर. प्रदेश के 15 डिप्टी कलेक्टरों को नए साल से एक दिन पहले नई ज्वाइनिंग मिल गई है। सामान्य प्रसाशन विभाग ने नई ज्वाइनिंग को लेकर आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक नीरनिधि नन्देहा को जांजगीर-चांपा, सृष्टि चंद्राकर को महासमुंद, सोनाल डेविड को धमतरी, गगन शर्मा को रायगढ़, रूचि शार्दुल को कोरबा, वर्षा बंसल को सूरजपुर, हर्षलता वर्मा को कांकेर, ऋृचा चंद्राकर को पेड्रा में पदस्थ किया गया है।
इसके अलावा रेखा अजगल्ले को कबीरधाम, विकास सर्वे को बीजापुर, अजय मोड़ियम को सुकमा, सुमीत बघेल को नारायणपुर, कमल किशोर को दंतेवाड़ा, चांदनी कंवर को गरियाबंद, आकांक्षा पाण्डेय को जांजगीर-चांपा में पदस्थ किया गया है।