देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बढ़ी डिमांड, Ather Energy साल के बनाएगी 4 लाख स्कूटर…

नई दिल्ली. देश में अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए Ather Energy अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने पर काम कर रही है। कई कंपनियों की जंग भी तेज हो रही है। इसी क्रम में अब Ather Energy अपनी नई फैक्ट्री तमिलनाडु के होसर में लगाने जा रही है। सब कुछ कंपनी की प्लानिंग के हिसाब से हुआ तो उसकी ये दूसरी फैक्ट्री अगले साल बनकर तैयार हो जाएगी।
कंपनी का कहना है कि ‘हम अपने स्कूटर के एक्सपीरिएंस सेंटर की संख्या तेजी से बढ़ा रहे हैं। आने वाली तिमाहियों में हमारी रिटेल सेल छह गुना बढ़ने की उम्मीद है। हमारी मौजूदा फैक्ट्री को चालू करने के महज 10 महीने बाद ही हम अपनी पूरी क्षमता से उत्पादन कर रहे हैं। और हमारा दूसरा प्लांट 2022 तक तैयार हो जाएगा। इस कैपेसिटी के बढ़ने के बाद Ather अगले साल तक देश की सबसे बड़ी EV प्रोडक्शन कंपनी होगी।’वहीं Ather की नई फैक्ट्री चालू होने के बाद कंपनी की उत्पादन क्षमता साल के 1,20,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा कैपेसिटी से बढ़कर 4,00,000 स्कूटर हो जाएगी।
इसका सीधा-सा मतलब है कि इससे कंपनी को मार्केट में अपने स्कूटर की डिलीवरी तेजी से करने में मदद मिलेगी। वहीं कंपनी की प्लानिंग अपने एक्सपीरिएंस सेंटर नेटवर्क को बढ़ाने की भी है। कंपनी मार्च 2023 तक 100 शहरों में इन सेंटर्स को बनाने पर काम कर रही है। इससे भी उसे मार्केट उसकी पकड़ मजबूत होने की उम्मीद है।



error: Content is protected !!