रोजगार पंजीयन शिविर, पलेंसमेन्ट कैम्प का भी आयोजन, बड़ी संख्या में पहुंचे बेरोजगार युवा

जांजगीर-चाम्पा. ब्लॉक मुख्यालय सक्ती के आईटीआई परिसर में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार पंजीयन शिविर लगाया गया. यहां रोजगार हेतु पलेंसमेन्ट कैम्प का भी आयोजन किया गया, जहां सक्ती क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में पहुंचे.



जिला रोजगार अधिकारी चारु चित्रा साय ने बताया कि 173 बेरोजगारों का रोजगार पंजीयन किया गया, वहीं 205 लोगों को करियर मार्गदर्शन दिया गया. यहां प्लेसमेन्ट कैम्प में बीमा निगम के 10 अभिकर्ता और गुड्स कैरियर वेदांता बालको द्वारा सिलाई मशीन आपरेटर के 30 पदों हेतु 47 युवाओं ने आवेदन दिया है. यहां आवेदन देने वाले युवाओं को फोन के माध्यम से साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए आगे भी ऐसे प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जाएगा, ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके.

error: Content is protected !!