जांजगीर-चाम्पा. अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस ) मड़वा में 03 से 09 दिसंबर तक औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। शुक्रवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता एचएन कोसरिया, कार्यक्रम के अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा की गरिमायमी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर श्री कोसरिया ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं श्रमिकों से कार्यस्थल पर सुरक्षा का ध्यान रखने का आग्रह करते हुए कहा कि दुर्घटनाओं से बचना है तो संरक्षा उपकरणों को पहली प्राथमिकता दें।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य अभियंता आलोक लकरा ने कहा कि 1984 की भोपाल गैस त्रासदी जैसी घटना की पुनरावृत्ति से बचने और जनजागरूकता के लिए औद्योगिक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि मानवीय गलतियों की वजह से दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए संरक्षा को हमें अपने संस्कार में लाना होगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष अतिरिक्त मुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे ने कहा कि दुर्घटनाएं कहीं भी हो सकती है, इसलिए असुरक्षित स्थानों में संरक्षा उपकरणों का उपयोग सुनिश्चित करें। मानवीय भूल, अति उत्साह व लापरवाही दुर्घटनाओं के कारण बनते हैं। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता एके सिन्हा व एसडी द्विवेदी, मुख्य रसायनज्ञ अभय मिश्रा, संरक्षा अधिकारी विजय कुमार बर्मन ने भी जनजागरूकता पर अपने विचार रखे।
इससे पहले मुख्य अभियंता श्री कोसरिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संरक्षा की शपथ दिलाई गई। स्वागत उद्बोधन देते हुए अधीक्षण अभियंता क्रिस्टोफर एक्का द्वारा पूरे सप्ताह के कार्यक्रमों की रूपरेखा खींची गई। इनमें मॉकड्रिल, संरक्षा जागरूकता व्याख्यान एवं फिल्म प्रदर्शन, ‘संरक्षा प्रथम’ विषय पर निबंध एवं नारा लेखन प्रतियोगिता, अग्नि से सुरक्षा की जानकारी एवं प्रदर्शन भी आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर कोरबा की फर्म लेदर टैक द्वारा संरक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका मुख्य अभियंता एवं अतिथियों द्वारा जायजा लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता नरेंद्र देवांगन और आभार प्रदर्शन अधीक्षण अभियंता एन. साहा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता नीरज वैश्य, कार्यपालन अभियंता संदीप भगत, वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी एमके रायकवार, वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी डी तिर्की, प्रकाशन अधिकारी बसंत शाहजीत, कल्याण अधिकारी आरएस टेकाम समेत अधिकारी-कर्मचारी एवं श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.