एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में आज से हुआ ₹100 का इज़ाफा

देश में बुधवार से कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम में ₹100 तक का इज़ाफा कर दिया गया। अब दिल्ली में एक 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलिंडर की कीमत ₹2,101, मुबंई में ₹2,051, कोलकाता में ₹2,174.50 जबकि चेन्नई में इसकी कीमत ₹2,234.50 होगी। इससे पहले 1 नवंबर को कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम ₹266 बढ़ाए गए थे।
घरेलू एलपीजी गैस के दाम में कोई वृद्धि नहीं



error: Content is protected !!