सास और बहु की हत्या, आरोपी ने खुदकुशी की, दूसरा आरोपी फरार, ये रही हत्या की वजह… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. डभरा थाना क्षेत्र के खरकेना गांव में सनसनीखेज वारदात हुई है. सास और बहु की हत्या के बाद एक आरोपी ने अपने ससुराल पहुंचकर जहर पीकर खुदकुशी कर ली तो दूसरा आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.



पुलिस के मुताबिक, खरकेना गांव में संतोषी रत्नाकर और गुरुबारी बाई, घर में सोई थी, तब पड़ोस में रहने वाले लक्ष्मण भारद्वाज और उसका भाई लवरेन्स भारद्वाज ने घर पहुंचकर दोनों महिलाओं की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

इसे भी पढ़े -  Champa Big News : खुद को सेना का जवान बताकर मारपीट, घटना CCTV में कैद, 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, चाम्पा पुलिस कर रही जांच

मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला एक आरोपी लक्ष्मण भारद्वाज ने अपने ससुराल में पहुंचकर जहर पी लिया और फिर उसने खरसिया के अस्पताल में दम तोड़ दिया. प्रकरण का दूसरा आरोपी लवरेन्स भारद्वाज फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी लक्ष्मण भारद्वाज को शक था कि उसकी पत्नी के साथ पड़ोसी युवक का अवैध सम्बन्ध है, जिसकी वजह से लक्ष्मण भारद्वाज, युवक से रंजिश रखता था और इसके बाद उसने, अपने भाई के साथ सास और बहु की हत्या कर दी. वारदात के बाद उसने जहर पीकर खुदकुशी कर ली. बड़ी वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और बयान दर्ज कर जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : शासकीय कार्य में बाधा उत्पन करने का मामला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती की BPM को जान से मारने की मिली धमकी, केस दर्ज

Leave a Reply

error: Content is protected !!