कड़ाके की ठंड ठिठुरा प्रदेश, बारिश के बाद कई इलाकों में छाया कोहरा, अमरकंटक में सैलानियों की भीड़

पेंड्रा. बारिश के थमने और बादल के खुलते ही प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पारा 7 डिग्री तक पहुंच गया। इधर, अमरकंटक में पारा 6 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है।



दूसरी ओर कड़ाके के ठंड के बीच सै​लानियों में जबरदस्त उत्साह है। नए साल के मौके पर अमरकंटक में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। आपको बता दें ​कि हर साल अमरकंटक में सैलानियों की भीड़ रहती है,
वहीं कोरोना के कारण सैलानियों की संख्या में थोड़ी कमी आई है, वहीं ठंड और कोरोना के खतरे के बीच लोगों में नए साल को लेकर उत्साह और उमंग है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता ने किया भूमिपूजन

error: Content is protected !!