‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के इस एपिसोड पर बवाल, शिकायत के बाद चैनल ने हटाया, जानें पूरा मामला…

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ (Kaun Banega Crorepati 13), जहां अपने मजेदार कंटेस्टेंट्स और मस्ती-मजाक के कारण खूब चर्चा बटोर रहा है, वहीं इस सीजन के एक एपिसोड पर बवाल मच गया है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किया जाना वाला यह शो पिछले करीब 21 सालों से अलग-अलग प्रतिभाओं को साथ लेकर आ रहा है।
हाल ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati-13 controversy) ने अपने 1 हजार एपिसोड भी पूरे किए। लेकिन इसके एक एपिसोड पर खूब विवाद हो रहा है।दरअसल हाल ही ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में ‘स्टूडेंट स्पेशल वीक’ शुरू हुआ। इसके एक एपिसोड में एक लड़की एक कंटेस्टेंट के तौर पर शामिल हुई थी। ‘मिड ब्रेन ऐक्टिवेशन’ (mid brain activation) पर आधारित था, इस एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने खड़ी लड़की दावा करती दिखी कि वह आंखों पर पट्टी बांधकर किताब को सिर्फ सूंघकर ही पढ़ लेगी। मेकर्स ने इस एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज किया था।इस एपिसोड में उस लड़की के माता-पिता ने भी दावा किया था कि उन्होंने अपनी बच्ची को ‘मिड ब्रेन ऐक्टिविटी’ में ट्रेनिंग दी है, लेकिन इस एपिसोड पर बवाल मच गया।
प्रेजिडेंट नरेंद्र नायक ने इस पर आपत्ति जताई और उनकी शिकायत के बाद अब इस प्रोमो और एपिसोड से ‘मिड ब्रेन ऐक्टिवेशन’ वाले हिस्से को हटा दिया गया है।
नरेंद्र नायक ने चैनल को एक ओपन लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया किस तरह ‘मिड ब्रेन ऐक्टिवेशन’ के इस्तेमाल के जरिए माता-पिता को बेवकूफ बनाया जाता है। नरेंद्र नायक ने लेटर में लिखा है कि इस तरह की चीजों को नैशनल टेलीविजन पर बढ़ावा देने से देश का मजाक बन सकता है। उन्होंने अनुच्छेद 51 ए (एच) का हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि हर नागरिक का फर्ज है कि वह वैज्ञानिक सोच, जांच की भावना और मानवतावाद को विकसित करे। नरेंद्र नायक ने कहा कि कई संगठन यह झूठा दावा कर भोले-भाले माता-पिता को बेवकूफ बनाते हैं कि वो मिड ब्रेन को ऐक्टिवेट करके बच्चों की ब्रेन पावर बढ़ा देंगे। उन्होंने कहा कि ‘सुपर पावर’ सामान्य ज्ञान का उपहास है, मजाक है।
चैनल ने हटाया विवादित हिस्सा
नरेंद्र नायक के ओपन लेटर के बाद चैनल ने उस एपिसोड को हटा दिया है। चैनल ने नायक को इसकी जानकारी एक इमेल में दी। इसमें लिखा था कि एपिसोड को उसके सभी प्लेटफार्म से हटा दिया गया है। टीम को अधिक सावधान रहने और भविष्य में सभी एपिसोड के लिए इस तरह की बातचीत से बचने के लिए कहा गया है।



इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!