जांजगीर-चाम्पा. सक्ती ब्लॉक के बाराद्वार थाना क्षेत्र के दर्राभाठा गांव में विधायक केशव चन्द्रा के नेतृत्व में बदहाल सड़क को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. दर्राभाठा गांव से खम्हरिया गांव तक 9 किमी सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है और भारी वाहनों की वजह से धूल से क्षेत्र के लोग परेशान हैं.
विधायक केशव चन्द्रा का कहना है कि सड़क का निर्माण करने की मांग लगातार की जा रही है, लेकिन कोई पहल नहीं हो रही है. बदहाल सड़क से लोग परेशान हैं, जिसके बाद अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन शुरू किया गया है. विधायक का कहना है कि जब तक समस्या का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक मार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों को रोका गया है.
इस मौके पर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रमेश चन्द्रा, बसपा नेता मनहरण मनहर और जैजैपुर नपं के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र चन्द्रा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.