एक सटोरिया चढ़ा पुलिस के हत्थे, राहौद में हुई कार्रवाई, 4 (क) जुआ एक्ट के तहहत कार्रवाई, जानिए… कौन है सटोरिया…

जांजगीर-चाम्पा. पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव भापुसे. द्वारा अवैध शराब व जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में 29.01.2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि राहौद के महकारोड में संजू ध्रुव नामक व्यक्ति सट्टापट्टी लिख रहा है कि सूचना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी (रापुसे.) उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर निकोलस खलखो (रापुसे) को अवगत



कराते हुए उनके मार्गदर्शन में मुखबिर के निशानदेही में रेड कार्रवाई करने पर संजू ध्रुव पिता उमेंद्र ध्रुव 30 वर्ष साकिन राहौद, सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके कब्जे से 5520 नगद रुपये तथा सट्टा पट्टी पर्ची मिलने पर आरोपी के विरुद्ध 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर छोड़ा गया है।

उक्त कारवाही में थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत, सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर यादव एवं थाना शिवरीनारायण स्टाफ का योगदान रहा।

error: Content is protected !!