जांजगीर-चाम्पा. जिले के प्रवास के दौरान अध्यक्ष अपेक्स बैंक केन्द्रीय मंत्री दर्जा प्राप्त बैजनाथ चन्द्राकर, जिला को-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी का जिला मुख्यालय जांजगीर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय के कार्यालय में आगमन हुआ, जहां कांग्रेस जन के द्वारा उनका स्वागत किया गया. स्वागत पश्चात संगठन के पदाधिकारी, किसान नेताओ से बैजनाथ चन्द्राकर ने फसल चक्र परिवर्तन से किसानों को होने वाले लाभ के बारे मे चर्चा की. साथ ही साथ किसानों के बैंक से राशि आहरित करने में होने वाली आंशिक दिक्कत को जल्द समाप्त करने की बात कही.उन्होने चर्चा के दौरान किसानो को फसल को सुरक्षित रखने के लिए फेसिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही, उसके लिए लोन उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने जल्द ही किसान संगठनो से फसल चक्र परिवर्तन के लिए राय मशविरा हेतु बैठक आयोजित करने की बात कही.
इस अवसर पर जनपद सदस्य कमलेश सिंह बाबा, किसान नेता ब्यास कश्यप, पंचराम यादव, बजरंग शर्मा, पप्पू खान, अजीत सिंह राणा, परमेश्वर सिंह राठौर, श्याम कश्यप, किशन आदित्य, बसंत अग्रवाल, बृन्दावन सिंह, राकेश कहरा, पवन कश्यप, संजय सूर्यवंशी, मनोज रात्रे, रामानुज कश्यप, दिलीप देवांगन, दामोदर साहू उपस्थित थे.