BIG NEWS : महिला को दहेज लिए प्रताड़ित करने वाले पति, ससुर और सास के खिलाफ जुर्म दर्ज, हसौद क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. हसौद पुलिस ने महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति, ससुर और सास के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. फिलहाल, तीनों आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.



हसौद थाना के प्रभारी ललित चन्द्रा ने बताया कि तालदेवरी की रहने वाली पीड़िता की शादी 2014 में तुमीडीह गांव के रॉबिन रात्रे से हुई थी. दहेज में बाइक लाने की बात कहकर मारपीट की जाती थी. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति रॉबिन रात्रे, ससुर भागीरथी रात्रे और सास कालिन्द्री बाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 498-ए के तहत जुर्म दर्ज किया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : पशु तस्करी में वाहन उपलब्ध कराने एवं तस्करी में संलिप्त 3 माह से फरार आरोपी उड़ीसा-रायगढ़ बॉर्डर से गिरफ्तार, अन्य 4 आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तार, 1 मवेशी की हुई थी मौत

error: Content is protected !!