जांजगीर-चाम्पा. हसौद पुलिस ने महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले पति, ससुर और सास के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. फिलहाल, तीनों आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है.



हसौद थाना के प्रभारी ललित चन्द्रा ने बताया कि तालदेवरी की रहने वाली पीड़िता की शादी 2014 में तुमीडीह गांव के रॉबिन रात्रे से हुई थी. दहेज में बाइक लाने की बात कहकर मारपीट की जाती थी. महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति रॉबिन रात्रे, ससुर भागीरथी रात्रे और सास कालिन्द्री बाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 498-ए के तहत जुर्म दर्ज किया है.






