BIG NEWS : जैजैपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने शुष्क दिवस पर 3 गांवों में कार्रवाई की, 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने शुष्क दिवस पर 3 गांवों में कार्रवाई की है और 4 आरोपियों से 61 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 ( 2 ), 59 ( क ) के तहत जुर्म दर्ज किया है और चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.पहली कार्रवाई कोटेतरा गांव में हुई है. यहां आरोपी कन्हैया से 25 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है.



दूसरी कार्रवाई भी कोटेतरा गांव में हुई है. यहां आरोपी महिला आनन्द कुंवर से 6 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है.

तीसरी कार्रवाई ब्लॉक मुख्यालय जैजैपुर में हुई है. यहां आरोपी दुर्गेश चन्द्रा से 18 लीटर शराब जब्त किया गया है.

चौथी कार्रवाई धमनी गांव में हुई है. यहां आरोपी सुनील साहू से 12 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है.

उक्त कार्रवाई में जिला आबकारी दल के आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे, महेश राठौर, दिलीप प्रजापति, सुरेश कौशिल, घनश्याम प्रधान, गुलशन साहू(परि), वृत्त मुख्य आरक्षक एमवी दत्तात्रेय, आरक्षक रमन लाल नेमी, जयशंकर कमलेश, राजेश यादव, गौरव स्वर्णकार, कल्याण कहरा, राजेश सिंह क्षत्रिय, आबकारी स्टाफ परस कहरा व बसंती चौधरी का योगदान रहा.

error: Content is protected !!