जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को एफआईआर दर्ज होने के कुछ ही घण्टे बाद गिरफ्तार किया है और न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
जैजैपुर थाना के प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि पीड़िता ने कल 30 जनवरी को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई, बेलादुला गांव के युवक गोपाल चन्द्रा ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया है. मामले की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज किया गया और कुछ ही घण्टे बाद आरोपी युवक गोपाल चन्द्रा को गिरफ्तार किया गया है.