बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट, आज भी नहीं मिलेगी राहत, इन इलाकों में ओलावृष्टि के आसार

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बदले मौसम के मिजाज के चलते बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार है। बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट हुई है।



मौसम ​विशेषज्ञों की माने तो आज भी कुछ जगहों पर बौछारें, कहीं-कहीं ओलावृष्टि के आसार है। वहीं कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बता दें कि जनवरी माह में अब तक औसत से दोगुनी बारिश हो चुकी है। जनवरी के 11 दिनों में 128.7 मिमी बारिश हुई।

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

इस दौरान प्रदेश में बारिश का औसत 63.6 मिमी रहा है। वहीं अब अगले दो दिनों तक हवाओं में बनी नमी रहेगी। मालूम होगा कि प्रदेश में रविवार से मौसम में बदलाव हुआ है। इसके बाद सोमवार और मंगलवार को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। वहीं आज भी सुबस से बादल छाए हुए हैं।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

error: Content is protected !!