मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ मामला दर्ज, मारपीट से 2 लोगों को आई चोट

जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार थाने की पुलिस ने 2 लोगों से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.



विमल पटेल, अपने साथी कमलेश पटेल के साथ बाराद्वार थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि बाराद्वार शराब भट्ठी गया था, वहीं शराब भट्ठी के बाहर बाराद्वार निवासी प्रकाश यादव अपने दो साथी के साथ खडा था और पीड़ित को गाली-गलौज करते हुए जान सहित मारने की धमकी देकर प्रकाश यादव ने डंडे से मारा, जब कमलेश पटेल बीच-बचाव करने लगा तो प्रकाश यादव के साथियों ने उसे बेल्ट व ईट के टुकडों से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी.

मारपीट से दोनों लोगों को काफी चोट आई है. पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की है.

error: Content is protected !!