सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के दोरनापाल नवोदय विद्यालय के छात्रों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जानकारी के अनुसार, यहां एंटीजन टेस्ट में शनिवार को 6 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। CMHO सीबी प्रसाद बनसोड़ ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के बाद छात्रों का इलाज जारी किया गया है। आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार कम जरूर हुई है, लेकिन अभी भी प्रदेश के स्कूलों में छात्रों के संक्रमित होने की खबरें लगातार आ रही हैं।
इधर, छत्तीसगढ़ में शनिवार को 3783 नए मरीज मिले हैं, प्रदेश में आज 4776 लोग स्वस्थ हुए हैं, 43 हजार 887 टेस्ट हुए हैं, प्रदेश की पॉजिटिव दर 8.62 प्रतिशत है। 24 घंटे में 15 मरीज की मौत हुई है, प्रदेश में एक्टिव केस 25,115 हैं।
शनिवार को मिले जिलेवार मरीजों की संख्या इस प्रकार है –
रायपुर 623
दुर्ग 497
राजनांदगांव 181
बालोद 83
बेमेतरा 46
कबीरधाम 85
धमतरी 271
बलौदाबाजार 93
महासमुंद 67
गरियाबंद 43
बिलासपुर 240
रायगढ़ 99
कोरबा 129
जांजगीर 144
मुंगेली 38
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 08
सरगुजा 87
कोरिया 70
सूरजपुर 115
बलरामपुर 47
जशपुर 127
बस्तर 135
कोंडागांव 253
दंतेवाड़ा 48
सुकमा 17
कांकेर 169
नारायणपुर 04
बीजापुर 64