जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा क्षेत्र के घिवरा गांव में छेरछरा पर्व धूमधाम से मनाया गया. पारंपरिक त्योहार को लेकर ग्रामीणों और बच्चों में खासा उत्साह नजर आया. सुबह से गांव की गलियों में ‘छेरछरा, कोठी के धान ल हेरते हेरा’ की ध्वनि गूंजी, ऐसा सिलसिला दोपहर तक चला. सभी वर्ग के लोग घरों तक पहुंचे, जिन्हें लोगों ने धान का दान किया.
छेरछरा पर्व के मौके पर डंडा नाच का भी माहौल रहा और बच्चों और ग्रामीणों ने अलग-अलग टोली बनाकर घर-घर, गली-गली जाकर डंडा नाच का प्रदर्शन किया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें धान दान किया. इस तरह उत्साहपूर्ण माहौल में छेरछरा का पर्व सम्पन्न हो गया.