विभूति नारायण मिश्रा से लेकर हप्पू सिंह तक … ये हैं Bhabi Ji Ghar Par Hain के रियल लाइफ पार्टनर

कलर्स टीवी पर दिखाया जाने वाला शो ‘भाभी जी घर पर हैं’  सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है. इतने लंबे सफर में भले ही कई किरदार शो को अलविदा कह चुके हैं और उनकी जगह कई चेहरों ने ले ली हो, बावजूद इसके सभी कलाकार दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं. मनमोहन तिवारी उर्फ रोहिताश गौड़ से लेकर विभूति नारायण मिश्रा उर्फ आसिफ शेख तक आज हम शो के कुछ किरदारों के रियल लाइफ पार्टनर और फैमिली के बारे में बताने जा रहे हैं.



आशिफ शेख बॉलीवु़ड में अपने शानदार अभिनय का लोहा पहले ही मनवा चुके हैं. आसिफ सलमान खान-शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म करण-अर्जुन में लीड रोल में नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा आसिफ और भी कई फिल्मों में अहम किरदाऱ में नज़र आ चुके हैं. आसिफ शेख की पत्नी का नाम ज़ेबा शेख हैं. आसिफ टीवी शो भाभी जी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा के रोल में नजर आ रहे हैं.

भाभी जी घर पर हैं के ‘तिवारी जी’ उर्फ रोहिताश गौड़ ने रियल लाइफ में रेख गौड़ संग शादी रचाई है. रोहिताश की रियल लाइफ में दो प्यारी सी बेटियां हैं.
भाभी जी घर पर हैं में सीधी साधी अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वालीं शुभांगि अत्रे रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं. शुभांगि के रियल लाइफ पति का नाम पियूष पूरे हैं, दोनों की एक बेटी भी है.

इंस्पेक्टर हप्पू सिंह. हप्पू सिंह की रियल लाइफ पत्नी का नाम सपना त्रिपाठी है.
भाभी जी घर पर हैं की गोरी मैम के नाम से फेमस सौम्या टंडन रियल लाइफ में भी उतनी ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं, जितनी की वो शो में नजर आती थीं. सौम्या के पति का नाम सौरभ देवेंद्र सिंह है जो कि एक बैंकर हैं. सौम्या फिलहाल शो को बाय कर चुकी हैं.

error: Content is protected !!