बलौदा विकासखंड के सरपंच संघ की बैठक सम्पन्न, कुदरी बैराज में नववर्ष मिलन समारोह का भी हुआ आयोजन, कई विषयों पर हुई चर्चा

जांजगीर-चाम्पा. नूतन वर्ष मिलन समारोह एवं अन्य गतिविधियों पर चर्चा के लिए बलौदा विकासखंड के सरपंच संघ की बैठक का आयोजन कुदरी बैराज में किया गया, जिसमें बलौदा विकासखंड की लगभग सभी पंचायतों के सरपंचों ने हिस्सा लिया.



यहां सर्वप्रथम महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सभी सरपंचों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर सरपंच संघ के अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गई.

बैठक का मुख्य उद्देश्य रहा कि संग को कैसे मजबूत बनाये, सरपंचो को होने वाली समस्या और निराकरण कैसे किया जाये, इस विष्य पर चर्चा की गई. साथ ही, संघ के माध्यम से होने वाली समस्या का निराकरण करने का प्रस्ताव भी कई सरपंचों ने रखा और कई सरपंचो ने अपने सुझव भी दिया. संगठन को मजबूत बनाने के लिए कई बाते भी सुझाई, इसके बाद वन भोज का आयोजन किया गया.

बैठक में प्रमुख रूप से रमाकांत साहू अध्यक्ष, श्रीमती अजय शशि अजय जगत प्रदेशााध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ सरपंच संघ, श्रीमती लखेश्वरी राठौर (सिवनी), उमेंद यादव (उचभट्टी), श्रीमती शांति संतोष चौहान (हेडसपुर), दिनेश कुमार मिरी (ढोरला), गजाधर कौशिक (कोसमंदा), श्रीमती रौशनी प्रमोद साहू (खैजा), राम दुलारी कैवर्त (पुरैना), ईश्वरी कवर (परसदा), रिना नागेश्वर कंवर ( सत्तीगुड़ी ), खिलेस्वरी श्रीवास (देहकोनी), सदन यादव (भिलाई), श्रीमती मथुरा अशोक साहू (नवगवा), उर्वशी नर्सिंग साहू (कुरदा), मनहरण लाल मीरी (खोहा), बहादुर लाल खैरवार(अंगारखार),

संतोषी बाई (नवपारा ब),मदन मोहन (कन्दरा), नरसिंग कुमार (करमा), श्रीमती रेशमी तुला पटेल (मड़वा),सुनील दास (रैनपुर), राजेद्र शर्मा (पहरिया), दिलेश्वरी बाई (बछौद ), संतनु सांडे (बिरगहनी) सरपंच उपस्थति थे. यहां तय किया गया कि सरपंच संघ की आगामी बैठक सिवनी( च) में किया जाएगा.

error: Content is protected !!