नक्सलियों का उत्पात, सड़क निर्माण कार्य में लगे 11 ट्रैक्टर और जेसीबी मशीनों में लगाई आग

नागपुर. महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के एक समूह ने सड़क निर्माण के कार्य में लगे 11 ट्रैक्टरों एवं दो जेसीबी मशीनों में कथित रूप से आग लगा दी।



एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार दोपहर दो बजे भामरगढ़ तहसील के इरापनगर गांव में नकसलियों ने एक पोक्लेन (मिट्टी खुदाई) मशीन भी फूंक दी।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

उन्होंने कहा, ‘‘ करीब 40-50 नक्सली इस घटना में शामिल थे। वे दलम और मिलिशिया सदस्य थे। ’’

उन्होंने बताया कि जला दिये गये वाहन एवं मशीनरी सड़क निर्माण के काम में लगे ठेकेदारों के थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू की है।

error: Content is protected !!