‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘जेठालाल’ बनने का ऑफर कभी इन 5 फेमस स्टार ने ठुकरा दिया था

सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का रोल ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी को ऑफर होने से पहले पांच कॉमेडियन को ऑफर हो चुका था, लेकिन इन सभी स्टार्स ने इस रोल को करने से इंकार कर दिया था।



एक्टर दिलीप जोशी अपने रियल नेम से ज्यादा जेठालाल के नाम से घर-घर में पहचान बना चुके हैं,लेकिन एक समय इस रोल को करने के लिए कोई तैयार नहीं था। तो चलिए जानें जेठालाल के लिए किन-किन स्टार्स को ऑफर हुआ था।
दिलीप जोशी तारक मेहता के जेठालाल के लिए वह पहली पसंद नहीं थे, तमाम स्टार्स के इंकार के बाद दिलीप को जेठालाल का ऑफर मिला था।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : छपोरा गांव के पंचायत भवन में 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत किया गया पौधरोपण, SDM, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, CEO रहे मौजूद, मालखरौदा जपं उपाध्यक्ष ने लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील की

द कपिल शर्मा शो में दादी का रोल करने वाले अली असगर को भी जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था। लेकिन असगर कई शोज में बिजी होने के कारण इस रोल को करने से इंकार कर दिए थे।

कॉमेडियन अहसान कुरैशी को भी जेठालाल का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इस शो का हिस्सा बनने से इंकार कर दिए थे।

हप्पू सिंह यानी योगेश त्रिपाठी को भी जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था। लेकिन कई शो में काम करने के कारण उन्होंने ये रोल ठुकरा दिया था।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : बड़े मुड़पार गांव में 'एक पेड़ मां के नाम' तहत संकल्प के साथ प्रधानमंत्री आवास हितग्राही के घर एवं विद्यालय परिसर में किया गया फलदार पौधरोपण, सरपंच, उपसरपंच सहित प्राचार्य रहे मौजूद

द कपिल शर्मा शो फेम किकू शारदा को भी जेठालाल का रोल निभाने का ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने भी ये रोल करने से इंकार कर दिया था।

राजपाल यादव भी मेकर्स की पसंद थे और उन्हें जेठालाल का रोल ऑफर किया गया था,लेकिन राजपाल फिल्मों में काम करने के कारण इस रोल को करने से इंकार कर दिए थे।

error: Content is protected !!