जांजगीर-चाम्पा. नगरदा थाना क्षेत्र की पुलिस ने सुन्दरेली गांव में तालाब किनारे जुआ खेलते 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और तीनों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
नगरदा थाने की टीआई सुनीता नाग बंजारे ने बताया कि सुन्दरेली गांव में जुआ खेलने मुखबिर से सूचना मिलने के बाद टीम बनाकर कार्रवाई की गई. इस दौरान कुछ जुआरी मौके से भाग गए और पुलिस के हाथ 3 जुआरी ओमप्रकाश साहू, विनोद पाटले और राजेन्द्र कंवर आए, जिनसे 3 हजार 240 रुपये, ताशपत्ती जब्त की गई है.