Accident Injured : हसौद क्षेत्र में स्वागत गेट के पास बाइक चालक ने दूसरी बाइक को टक्कर मारी, युवक को आई काफी चोट, एक पैर का अंगूठा अलग हुआ

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के देवरघटा गांव में स्वागत गेट के पास बाइक चालक ने दूसरे बाइक को टक्कर मार दी, जिससे देवलाल बंजारे को काफी चोट आई है और बाइक की टक्कर से उसके पैर का अंगूठा कटकर अलग हो गया है, वहीं बाइक में बैठा 13 साल के लड़के को मामूली चोट आई है.



मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने सीजी 11 एएच 6756 के चालक प्रदीप गोंड़ के खिलाफ हसौद पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 337, 338 के तहत जुर्म दर्ज किया है और प्रकरण में विवेचना की जा रही है.

error: Content is protected !!