जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपी का नाम कृष्णा साहू है, जो पीथमपुर गांव का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पीथमपुर गांव के कृष्णा साहू ने इज्जत लेने की नीयत से हाथ-बांह पकड़ा और पीछा करने पर लड़की के भाई को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 354 घ, 294, 506, 323 और पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत जुर्म दर्ज किया . इसके बाद पुलिस ने आरोपी कृष्णा साहू को गिरफ्तार किया है.