जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार पुलिस ने महिला की अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, 10 फरवरी को बाराद्वार थाना पहुंचकर महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि जैजैपुर थाना क्षेत्र के बर्रा गांव निवासी दिनेश बरेठ ने अश्लील फोटो बनाकर फेसबुक और इंस्ट्राग्राम में वायरल किया है. मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 509 के तहत जुर्म दर्ज किया और आरोपी दिनेश बरेठ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से मोबाइल भी जब्त किया है.