जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा क्षेत्र के बसंतपुर गांव में ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार युवकों को कुचल दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं एक अन्य घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर ड्राइवर फरार हो गया था. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया था. ट्रैक्टर और ड्राइवर के पकड़े जाने के 3 घण्टे बाद मामला शांत हुआ. प्रकरण में बिर्रा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बिर्रा के रहने वाले 2 युवक लाला देवांगन और दिलचन्द देवांगन, किसी काम से बसंतपुर गांव की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को टक्कर मार दी और ड्राइवर, घटनाकारित वाहन को टक्कर मारकर फरार हो गया था. हादसे में लाला देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं दिलचन्द देवांगन को काफी चोट आई है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया था. इसके बाद 25 हजार रुपये मुआवजा दिया गया था.