ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में मनाया मातृ-पितृ दिवस मनाया, मौनधारण कर पुलवामा अटैक शहीदों को किया गया नमन

जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में मातृ-पितृ दिवस मनाया एवं पुलवामा अटैक में शहीद वीरों को नमन किया गया। विद्यालय के निर्देशक आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्य सोनाली सिंह के निर्देशन में भारतीय संस्कृति, सभ्यता व संस्कार शिक्षा के तहत प्रार्थना सभा के दौरान उपस्थित पालकगण, शिक्षकों के बच्चों के द्वारा अपने-अपने माता-पिता की आरती कर, तिलक लगाकर व पैर छूकर मातृ-पितृ दिवस मनाया गया। साथ ही आज के दिन हुए पुलवामा अटैक के वीर शहीदों के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया.



शिक्षिका प्रियंका शर्मा द्वारा बताया गया कि 14 फरवरी 2019 को, जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सी०आर०पी०एफ० के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 45 भारतीय सुरक्षा कर्मी शहीद हुये थे. छात्र आरव द्विवेदी एवं प्रद्युम्न अग्रवाल के द्वारा पुलवामा अटैक पर भाषण दिया तत्पश्चात दो मिनट मौन धारण कर शहीदों को नमन किया गया।

error: Content is protected !!