जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के लोहरकोट गांव में 5 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन, विधायक केशव चन्द्रा ने किया. गांव के लोगों के द्वारा विधायक से सीसी रोड बनाने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद विधायक ने राशि की स्वीकृति दी थी.
यहां विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में गांवों के विकास के लिए वे सतत प्रयासरत हैं और अनेज गांवों में जल जीवन मिशन के तहत कार्य स्वीकृत हुए हैं. लोहरकोट में 1 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से पानी टंकी का निर्माण होगा और पाइप लाइन का विस्तार होगा. ग्रामीणों ने अपनी समस्या बताते हुए सीसी रोड के निर्माण की मांग की थी, जिसके बाद 5 लाख की राशि मिली है और आज उसका भूमिपूजन किया गया है.