मृत हालत में मिली मशहूर एक्ट्रेस, 13 फरवरी से थीं लापता, कला जगत में शोक की लहर

लॉस एंजेलिस.`जनरल हॉस्पिटल और लीगल ड्रामा सीरीज़, `शिकागो जस्टिस` जैसे शो में अपने दमदार अभिनय का परिचय देने वाली एक्ट्रेस लिंडसे पर्लमैन मृत पाई गई है। बताया जा रहा है कि लिंडसे पर्लमैन 13 फरवरी से लापता थी और शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में उनकी लाश मिली है। हालांकि भी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि मौत कैसे हुई है।



Lindsey Perlman LAPD वेबसाइट के अनुसार, पर्लमैन को आखिरी बार 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉस एंजिल्स में N. Mariposa Ave. के 1600 ब्लॉक में देखा गया था। उनके पति, वेंस स्मिथ ने अपडेट साझा करने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर लिया।actressस्मिथ ने लिखा था कि ”पुलिस ने लिंडसे को ढूंढ लिया। वह चली गई। मैं टूट गया हूं। मैं बाद में और साझा करूंगा, लेकिन मैं सभी को उनके प्यार और प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं और आपसे इस समय उनके परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए कहता हूं।”

error: Content is protected !!