जांजगीर-चांपा. Fraud Arrest : अकलतरा क्षेत्र में किसान से मोबाईल टॉवर लगाने के नाम पर साढ़े 16 लाख रूपये की ठगी करने वाले आरोपी मुहीन हाजरा को कोलकाता से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर अकलतरा पुलिस लेकर आई है. इस मामले का दूसरा आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, टॉवर का प्रतिमाह 40 हजार रूपये किराया देने की बात कह कर किसान को आरोपियों ने झांसे में लिया था. 5 अप्रैल 2021 को किसान रामेश्वर धुरी निवासी कोटमीसोनार ने अकलतरा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि अज्ञात लोगों के द्वारा उसके मोबाईल पर फोन करके उसकी जमीन पर मोबाईल टॉवर लगाने का झांसा देकर 12.08.2020 से 04.12.2020 तक 16 लाख 46 हजार 600 रुपये का धोखाधड़ी किया गया है, जिसकी रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुध्द थाना अकलतरा में धारा 420, 34 भादवि का अपराध कायम किया गया है.
प्रकरण में विवेचना दौरान कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों के संबध में कोलकता में होने की जानकारी मिली, जिसके बाद अकलतरा से पुलिस टीम को कोलकता रवाना की गई, जहां टीम के द्वारा महिसबठान थाना इलेक्ट्रनिक कॉम्पलेक्स कोलकता में आरोपी मुहीन हाजरा को उसके निवास स्थान से घेराबंदी पकड़ा गया.
हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी आरोपी राजू परमानिक निवासी मेदनीपुर ने अपने खाते में लेने का जुर्म स्वीकार किया गया, जिसके बाद उसके कब्जे से भारतीय स्टेट बैंक का खाली चेक, एटीएम कार्ड, मोबाईल एंव 2000/रु नगदी को जब्त किया गया है. आरोपी तुहीन हाजरा को कोलकता में न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर अकलतरा लाया गया, जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.