धर्मेंद्र से राजेश खन्ना और शम्मी कपूर तक, जानिए आशा पारेख संग कैसा था इन एक्टर्स का रिश्ता

आशा पारेख अपने जमाने की वो एक्ट्रेस थीं, जिनके साथ काम करने को हर हीरो तैयार रहता था, लेकिन आशा की जोड़ी सबसे ज्यादा शम्मी कपूर, राजेश खन्ना, धर्मेंद और जितेंद्र के साथ पंसद की गई थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने इन सभी स्टार्स संग अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था।



आशा पारेख ने बताया था कि वह सबसे ज्यादा किस हीरो के साथ कंटर्फेबल थीं और किसके साथ उनकी नोकझोक हुई और बाद में गहरी दोस्ती हो गई।
आशा पारेख का कहना था कि शम्मी कपूर के साथ उन्होंने अपनी पहली फिल्म की थी। आशा का कहना था कि उनके साथ वह सबसे ज्यादा कंफर्ट लेवल पाती थीं।
आशा पारेख ने बताया था कि वह शम्मी कपूर के साथ काम करते हुए उन्होंने उनके काम का तरीका सीख लिया था और यही कारण था कि दोनों की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री बेहद अच्छी लगती थी।

आशा पारेख ने धर्मेंद्र को बेहद शरारती केटेगरी में रखा था और उनका कहना था कि उनकी पहले तो धर्मेंद्र से नोंकझोक हुई थी, क्योंकि उनके शराब पीने की आदत से उन्हें गुस्सा आता था।

आशा का कहना था, लेकिन धर्मेंद्र ने उनके साथ शूट करते हुए शराब पीना छोड़ दिया था और तब से उनकी दोस्ती धर्मेंद्र से गहरी हो गई थी।
राजेश खन्ना के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी आशा पारेख ने उन्हें सेट पर कम बात करने वाला बताया था।

error: Content is protected !!