जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने डंडनिया पारा डबरी के पास जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है और जुआरियों से 16 सौ रुपये जब्त किया है. पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक, जांजगीर के डंडनिया पारा डबरी के पास जुआ का फड़ लगने की सूचना, मुखबिर से पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर दबिश दी. यहां 10 जुआरियों सनत कुमार चौरसिया, नासिर खान, कमल सूर्यवंशी, गणेश राम करियारे, परमेश्वर चौरसिया, मनोज सूर्यवंशी, पूनम गढ़ेवाल, बजरंग गढ़ेवाल, रोशन खान और रशीद खान को गिरफ्तार किया गया है.