जांजगीर. फॉलोअप, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पेट्रोल पम्प कमर्चारी की मौत का मामला, आक्रोशित लोगों ने किया शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम, मुआवजे की मांग कर रहे लोग, पामगढ़ का मामला, पुलिस बल मौके पर मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ में 11 केवी हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पेट्रोल पंप कमर्चारी की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है. बीते डेढ़ घण्टे से शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर आवागमन बन्द है. परिजन में इस बात को लेकर आक्रोश है कि परिजन को बिना सूचना के शव को उठा लिया गया. परिजन ने मुआवजे की मांग की है. चक्काजाम के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौजूद है.दरअसल, पामगढ़ के अकलतरा मोड़ के पास जुनेजा पेट्रोल पंप में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब कर्मचारी आशीष निर्मलकर, झंडा लगाने के लिए ऊंची सीढ़ीनुमा लोहे को लेकर जा रहा था और वह 11 केवी तरंगित तार की चपेट में आ गया.



करंट से आग लग गई और पम्प कर्मचारी धूं-धूं कर जलने लगा. यहां मौके पर ही कर्मचारी आशीष निर्मलकर की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस पहुंची थी. यहां जब परिजन पहुंचे तो इस बात को लेकर आक्रोशित हो गए कि बिना सूचना के शव को मौके से उठा लिए थे.

इसके बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है और करीब डेढ़ घण्टे से शिवरीनारायण-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम है. यहां पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है और सड़क की दोनों ओर वाहनों की कतार लगी है.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh Death : हरियाणा से काम करके मामा घर आए युवक की नहर में डूबने से हुई मौत, पिता के साथ नहाने गया था युवक, उदयभाठा गांव में हुई घटना

error: Content is protected !!