जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत घिवरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विधायक मद से निर्मित भवन का लोकार्पण विधायक केशव चंद्रा द्वारा किया गया.
विधायक के स्वागत में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया.
यहां केशव चंद्रा ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर एक ऐसी संस्था है, जहां पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार और उन व्यवहारों को भी सिखाया जाता है, जो आज के व्यस्ततम जीवन में मानव के लिए बहुत जरूरी है.
कार्यक्रम में जैजैपुर जनपद पंचायत के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेपी शुक्ला, ग्राम पंचायत घिवरा की सरपंच श्रीमती दुलौरिन बाई भारद्वाज, उपसरपंच कृष्ण कुमार कश्यप, चंद्रपाल यादव, अजय चंद्रा, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य मोतीलाल कश्यप, व्यवस्थापक प्रेम लाल कश्यप, रमेश कश्यप रघुपति कश्यप, उत्तरा कश्यप, पवन कश्यप, मोहन कश्यप, दुष्यंत कश्यप समेत जय मां डोकरी दाई बाल कल्याण स्कूल समिति के सदस्य उपस्थित थे.