छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. जिले में हो रहे महिला संबंधी अपराध में आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के दिशा निर्देश दिये गये है। कि प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि आज दिनांक 26.02.2022 के प्रातः 10:00 बजे भ्रमण कर रही थी । इसी दौरान एक लड़का पीछे की ओर से मुझे हाथ लगाकर अश्लील हरकत करने लगा विरोध करने एवं चिल्लाने पर भाग गया। पुछने पर उसका नाम राजेन्द्र पटेल उर्फ टेण्टा निवासी महामाया चैंक बम्हनीडीह का बताया कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । एवं घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया.



पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी तथा पुलिस अनु.अधिकारी चांपा श्रीमती पद्मश्री तंवर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बम्हनीडीह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु तत्काल रवाना हुए विवेचना के दौरान आरोपी का पता तलाश किये, जो अपने शकुनत पर उपस्थित मिला, जिसे हिरासत मे लेकर थाना लाकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया ।

आरोपी राजेन्द्र पटेल उर्फ टेण्टा पिता विनोद पटेल पटेल उम्र 22 वर्ष साकिन महामाई चैक बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) को दिनांक 26.02.2022 के 13:00 बजे गिरफ्तार कर अजमानतीय जुर्म होने से मौके पर चेक लिस्ट तैयार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजन को दी गई और न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

error: Content is protected !!