जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के पोड़ीदल्हा गांव में पंच ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है और मामले में पुलिस जांच कर रही है.
आज दल्हापहाड़ के पास लोगों ने एक व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटकी देखी और मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की जांच में पता चला कि मृतक का नाम मनरमन अघरिया है, जो ग्राम पंचायत पोड़ीदल्हा का पंच है. 47 वर्षीय पंच ने फांसी क्यों लगाई, इसका अभी पता नहीं चला है. मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और पंच के शव को पोस्टमार्टम कराया है.