जांजगीर-चाम्पा. डभरा क्षेत्र के घोघरी गांव में 2 बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं 3 लोग घायल हुए हैं, जिसमें से 1 शख्स का इलाज चाम्पा में चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, घोघरी गांव के मुख्य मार्ग में 2 बाइक में टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोग घायल हो गए. 1 व्यक्ति को रायगढ़ रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. मृतक शख्स का नाम कलाकार सहिस बताया जा रहा है, वहीं 1 शख्स को चाम्पा के अस्पताल में भर्ती किया गया है. अन्य 2 लोगों को मामूली चोट आई थी, जिनका घोघरी में ही इलाज किया गया.