Action : शिवरीनारायण और अकलतरा क्षेत्र में खनिज उड़नदस्ते की कार्रवाई, अवैध उत्खनन, परिवहन के दो प्रकरण दर्ज

जांजगीर-चांपा. खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा शिवरीनारायण और अकलतरा विकासखंड के मुरलीडीह गांव में रेत के अवैध परिवहन, उत्खनन के विरुद्ध कार्रवाई की गई।



खनिज अधिकारी ने बताया कि शिवरीनारायण में खनिज मिट्टी के अवैध उत्खनन का 01 प्रकरण दर्ज कर 35 हजार रूपए की शास्ति वसूल कर खनिज मद में जमा कराया गया। इसी प्रकार मुरलीडीह (अकलतरा) में खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन का 01 प्रकरण दर्ज किया गया और 25,600 रूपए की शास्ति की वसूली कर खनिज मद में जमा कराया गया है।
खनिज अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा गौण खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के विरूद्ध निरंतर सघन कार्यवाही की जा रही है। विगत 03 माह में अवैध उत्खनन के 15 प्रकरण अवैध परिवहन के 110 प्रकरण एवं अवैध भंडारण के 02 प्रकरण इस प्रकार कुल 127 प्रकरण खनिज नियमों के तहत दर्ज कर कुल शास्ति, समझौता राशि 19 लाख ,63 हजार ,300 रुपए खनिजमद में जमा कराया गया। उन्होंने बताया कि अवैध खनिज परिवहन , उत्खनन के विरुद्ध आगे भी निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!