IPL में ऑलराउंडर बनेंगे जीत की गारंटी! लखनऊ-चेन्नई के पास भरमार, गुजरात-राजस्थान के ऑप्शन सीमित…देखिए पूरी आईपीएल टीमों के ऑलराउंडर लिस्ट

नई दिल्ली. आईपीएल 2022 का रण 26 मार्च से शुरू हो रहा है. पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में दो नई टीमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स भी जुड़ी है. यानी पहले के मुकाबले फैंस को रोमांच का ओवरडोज मिलेगा. ऑलराउंडर्स की नजर से देखें तो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जॉयट्ंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. दोनों टीमों के पास बेहतरीन ऑलराउंडर्स की भरमार हैं. वहीं, इस मामले में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा हल्का नजर आ रहा है.



चेन्नई के पास मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा जैसे विस्फोटक ऑलराउंडर हैं. वहीं, आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जॉयंट्स के पास मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या और दीपक हुडा जैसे दिग्गज हरफनमौला है. वहीं, गुजरात के पास कप्तान हार्दिक पंड्या के अलावा सिर्फ विजय शंकर और डोमिनिक ड्रेक्स का विकल्प है. वैसे कैरेबियन खिलाड़ी ड्रेक्स के पास आईपीएल का ज्यादा अनुभव नहीं है.

ऐसा ही हाल राजस्थान रॉयल्स का भी है. उसके पास अगर अनुभवी ऑलराउंडर के तौर पर सिर्फ न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल हैं. अश्विन और कुल्टर नाइल भी रॉयल्स का हिस्सा हैं लेकिन दोनों खिलाड़ी पर बतौर बल्लेबाज ज्यादा भरोसा नहीं जताया जा सकता है.

सभी टीमों के ऑलराउंडर्स इस प्रकार हैं:

1. दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, ललित यादव, मिचेल मार्श, मनदीप सिंह,

2. मुंबई इंडियंस- कायरन पोलार्ड, फैबियन एलन, डेनियल सैम्स, संजय यादव,

3. लखनऊ सुपर जॉयंट्स- मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंडया, शाहबाज नदीम, कृष्णप्पा गौतम, काइल मायर्स,

4. आरसीबी- ग्लेन मैक्सवेल, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, महिपाल लोमरोर, डेविड विली, सुयश प्रभुदेसाई

5. चेन्नई सुपर किंग्स- मोईन अली, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर,

6. गुजरात टाइटंस- हार्दिक पंड्या, डोमिनिक ड्रेक्स, विजय शंकर

7. कोलकाता नाइट राइडर्स- वेंकटेश अय्यर, मोहम्मद नबी, आंद्रे रसेल, शिवम मावी,

8. पंजाब किंग्स- ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, बेनी होवेल, ओडियन स्मिथ

9. राजस्थान रॉयल्स-नाथन कुल्टर नाइल, डेरिल मिचेल, रविचंद्रन अश्विन,

10. सनराइजर्स हैदराबाद-वॉशिंगटन सुंदर, सीन एबॉट, अभिषेक शर्मा, श्रेयस गोपाल, मार्को यानसेन,

error: Content is protected !!