जांजगीर-चांपा. जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 20 के सदस्य टिकेश्वर गबेल ने ग्राम पंचायत नवापाराखुर्द में स्थित मस्जिद में अहाता निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. उपरोक्त निर्माण कार्य जिला पंचायत के 15वें वित्त योजना के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल द्वारा स्वीकृत कराया गया था, साथ ही, इस दौरान टिकेश्वर गबेल ने ग्राम पंचायत नवापारा में ही अपने 15वें वित्त योजना के अंतर्गत आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए पानी टैंकर भी प्रदान की है, जिसका भी लोकार्पण किया गया.
इस इस अवसर पर ग्राम पंचायत नवापाराखुर्द के सरपंच शिव चौहान, ग्राम पंचायत जाजंग के सरपंच कन्हैया गबेल, उप सरपंच राकेश गबेल पंचगण राजेन्द्र राठौर, विजेंद्र कुमार गबेल, श्रीमती दिलेश्वरी गबेल, श्रीमती निशा गबेल, श्रीमती शुशीला चौहान, माखन खूंटे, सचिव नितेश गबेल, रोजगार सहायक श्रीमती सुबर्ता कुर्रे एवं ग्रामवासी सै.मुनीर, राम कुमार गबेल, सलाम, समीम, वाहिद, श्रीमती सावित्री गबेल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य नाहिद, मुख्तार तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।