ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में कॅरियर गाइडेंस कम काउंसलिंग सेमीनार आयोजित

जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में कैरियर गाइडेंस कम काउंसलिंग सेमीनार का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के शिक्षिका सुश्री प्रियंका शर्मा के द्वारा किया गया।



यह कार्यक्रम कौटिल्य ऐकडमी इंदौर से गगन अवस्थी प्रख्यात मोटीवेटर, मनौविज्ञानिक, कैरियर काउंसलर, सी. जे. होरा काउंसलिंग साइकोलोजिस्ट अपनी टीम संतोष यादव और आंचल दीक्षित, के. कृष्ण कुमार चाईल्ड साइकोलोजिस्ट एवं शाररिक व मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के उपस्थिति में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति सोनाली सिंह व डायरेक्टर आलोक अग्रवाल, सदस्य श्रीमती बबीता धानुका और विष्णु धानुका के सानिध्य में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार के मुख्य विषय व्यवहार, लक्ष्य निर्धारण, स्मरण शक्ति में वृध्दि, समय प्रबंधन, दूरदर्शिता, कुशल वाकपटुता, दिशा निर्धारण एवं अन्य जीवन में प्राप्त सफलताओं पर बहुत ही सहज व सरल रूप से बच्चों को प्रेरित किया गया।

इस सेमिनार में न सिर्फ ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों व अभिभावकों ने भाग लिया बल्कि दूसरे विद्यालय से आये हुए विद्यार्थियों व अभिभावकों ने भी भाग लिया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के द्वारा स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभांरभ किया। तत्पश्चात संतोष धामेचा के द्वारा यु.सी. मैस (UC Mas) के गणित बारे में अपने छात्र-छात्राओं के साथ उदाहरण देकर उपस्थित सभी लोगों को गणित विषय के प्रति प्रोत्साहित किया। साथ ही बच्चों, शिक्षकों और पालकगण के साथ प्रन्नोतरी कार्यक्रम हुए।

सी. जे. होरा काउंसलिंग साइकोलोजिस्ट के द्वारा विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल व प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह को भेंट स्वरूप उपहार भेंट कर, काहानियों के माध्यम से बच्चों के साथ प्रन्नोतरी कर छात्र-छात्राओं और पालकगण को उनके कैरियर के प्रति ध्यान आकर्षण किया और उन्होने के महत्व को रेल की पटरी के बीच की दूरी 4 फीट 8.5 इंच और रोमन रथ के बारे में अच्छी बाते बताई और गर्भ में पल रहे बच्चे के धरती में आने तक के प्रक्रिया को भगवान की एक अद्भुत देन बताई। एवं के. कृष्ण कुमार चाईल्ड साइकोलोजिस्ट ने कहा कि बच्चों के साथ माता-पिता को अधिक से अधिक समय देकर उनकी क्षमता की पहचान करनी चाहिए, जिससे छात्रों के सही विकास में कैरियर परामर्श अहम भुमिका निभाती है अर्थात सही गाईड करने वाला मिलने पर लक्ष्य का चुनाव उचित होता है तभी सही लक्ष्य की प्राप्ती होती है।

गगन अवस्थी प्रख्यात मोटीवेटर, मनौविज्ञानिक, कैरियर काउंसलर के द्वारा बच्चों में व्यक्तित्व विकास एवं क्षमताओं के विकास की छात्र-छात्राओं को कैरियर के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात इच्छुक छात्र -छात्राओं व अभिभावगणों का क्रमवार काउंसलिंग किया गया और इस कार्यक्रम में कुल 137 लोगों ने भाग लिया, जिसमें विद्यार्थी और पालक सम्मलित थे।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी पालकगण शिक्षक -शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उत्साहित होकर सही मार्गदर्शन किया उन्होने कार्यक्रम को सराहा और आगे इस प्रक्रार के कार्यक्रम निरंतर कराने की बात रखी। अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल के द्धारा धन्यवान ज्ञापन किया गया। साथ ही इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं व समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

error: Content is protected !!