जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आज आयोजित कक्षा बारहवीं के सामान्य अंग्रेजी/ हिंदी विषय की परीक्षा में जिले के पामगढ़ परीक्षा केंद्र विद्या निकेतन उमावि में नकल के 4 प्रकरण दर्ज किए गए।
जिले में संचालित हाई / हायर सेकेंडरी परीक्षा 2021-22 हेतु आज 4 मार्च को कक्षा 12वीं विषय सामान्य अंग्रेजी/हिंदी की परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हुई।
परीक्षा में जांजगीर, सक्ती दोनों शैक्षणिक जिले के पंजीकृत कुल परीक्षार्थियों की संख्या -23,036, परीक्षा दिवस को उपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या -22,355 रही। आज की परीक्षा में 681 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। आज नकल के 4 प्रकरण दर्ज किए गए।
चारों प्रकरण जिला मिशन समन्वयक जिला जांजगीर की टीम द्वारा परीक्षा केंद्र क्रमांक-322149 विद्या निकेतन उमावि पामगढ़ में दर्ज किए गए।