Child DeadBody : मालखरौदा क्षेत्र में लापता मासूम बच्चे की लाश मिलने का मामला, तीन डॉक्टरों की टीम ने किया पोस्टमार्टम, FSL और डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची, SP और चन्द्रपुर विधायक भी पहुंचे थे मौके पर, पोस्टमार्टम के बाद अब SP ने क्या कहा… विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा क्षेत्र के बड़ेसीपत गांव में लापता ढाई साल के आयुष की लाश छठे दिन गांव के ही कुएं में मिलने के मामले की गम्भीरता को देखते हुए चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव और एडिशनल एसपी अनिल सोनी मौके पर पहुंचे थे और बिलासपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया था. यहां डॉग स्क्वायड की टीम के साथ ही मौके पर कई एसडीओपी और टीआई मौजूद थे.इस दौरान एफएसएल की जांच के बाद 3 डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया गया, वहीं वीडियो ग्राफी भी कराई गई. बच्चे की लाश, कई दिन पुरानी होने की वजह से डॉक्टरों की सलाह पर ‘डाईटम जांच’ के लिए भेजा है, जिसकी रिपोर्ट 4-5 दिनों में आएगी. इसके बाद ही मासूम आयुष साहू की मौत के कारण का पता स्पष्ट तौर पर चल सकेगा.



इधर, बच्चे के शव मिलने के बाद परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

गौरतलब है क़ि बड़ेसीपत गांव में 8 मार्च को दोपहर 2 बजे अक्षय साहू के ढाई साल का बेटा आयुष, घर के सामने अचानक लापता हो गया है. घर से खेलने बाहर निकला था. बच्चे की 6 साल की चचेरी बहन ने बताया है कि बाइक में 2 लोग आए थे और आयुष को उठाकर ले गए हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस कई बिंदु पर जांच कर रही थी और कई टीम गठित की गई थी, सायबर सेल की मदद लेने के साथ ही सीसी टीवी फुटेज भी खंगाले गए थे, लेकिन बच्चे का पता नहीं चला था.
आज छठवें दिन बच्चे का शव कुएं में मिला है, जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई थी और परिजन, सदमे में हैं.

डाईटम जांच से मौत के असल कारण का पता चलेगा : SP डॉ. अभिषेक पल्लव

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने कहा है कि बच्चे के शव का पोस्टमार्टम 3 डॉक्टरों की टीम ने किया है. शव पर कोई भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. शव कई दिन पुराने होने से मौत की वजह स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आ सकी है, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर ‘डाईटम जांच’ के लिए भेजा गया है. 4-5 दिनों में यह रिपोर्ट मिलेगी, इसके बाद बच्चे की मौत के कारण का पता चलेगा और उसके बाद पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी.

error: Content is protected !!