जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना क्षेत्र के धनगांव में खेलते-खेलते तालाब में डूबने से 4 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, तिल्दा बिलाड़ी निवासी राजेंद्र गोड़ पिता ओंकार गोड़ उम्र 25 वर्ष, गांवों में घूम-घूम कर गोदना गोदने का काम करता है. इसी बीच वह परिवार के साथ ग्राम पंचायत धनगांव में रुका हुआ था. आज शाम के वक्त उसकी 4 वर्ष की बच्ची खेलते-खेलते तलाब में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई. आनन-फानन में बच्ची को पामगढ़ हॉस्पिटल लेकर परिजन पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंची पामगढ़ पुलिस ने मर्ग कायम कर बच्ची के शव को रात हो जाने की वजह से सुरक्षित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में रखवाया है, जहां सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा.