Child Missing Follow-up : जांजगीर. मालखरौदा क्षेत्र से लापता ढाई साल के बच्चे का तीसरे दिन भी कुछ पता नहीं चला, बच्चे के बारे में सूचना देने पर SP ने 5 हजार ईनाम की घोषणा की, बड़े सीपत सरपंच ने 10 हजार और छोटे सीपत सरपंच ने 5 हजार ईनाम की घोषणा की, 8 मार्च की दोपहर से लापता है ढाई साल का मासूम

जांजगीर-चाम्पा. मालखरौदा क्षेत्र के बड़े सीपत गांव से लापता ढाई साल के मासूम आयुष का तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चला है. बच्चे के बारे में सूचना बताने वाले को 5 हजार रुपये इनाम देने, एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने घोषणा की है, वहीं बड़े सीपत सरपंच ने 10 हजार रुपये और छोटे सीपत सरपंच ने 5 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है. बच्चे के परिजन ने पहले दिन ही ईनाम की घोषणा कर दी थी.



इस मामले में लापता बच्चे की चचेरी बहन ने पुलिस को बताया है, ‘बाईक से 2 लोग आए और आयुष को उठाकर ले गए हैं’, इसके बाद बच्चे को ढूंढने पुलिस की कई टीम लगी हुई है. बच्चे की तलाश करने कई बिंदु पर काम कर रही है. मोबाइल टॉवर से सक्रिय मोबाइल की जानकारी जुटाकर भी पुलिस सुराग जुटाने प्रयास कर रही है.

दरअसल, 8 मार्च की दोपहर 2 बजे बड़े सीपत गांव के अक्षय साहू के ढाई साल का मासूम बेटा आयुष, घर के सामने से अचानक लापता हो गया है. घर से खेलने बाहर निकला था. परिजन ने ढूंढने की पूरी कोशिश की और जब बच्चे का पता नहीं चला तो मालखरौदा पुलिस को सूचना दी.

मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की और सभी बिंदु में जांच के बाद भी बच्चे के बारे में तीसरे दिन भी कुछ पता नहीं चला है.
बच्चे के लापता होने के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है और वे सदमे में है. तीसरे दिन भी बच्चे की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. इसके बाद सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा की गई है.

मालखरौदा थाने के टीआई विनोद मंडावी ने बताया कि बच्चे की तलाश पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही है. एसपी द्वारा सूचना देने वाले को 5 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की गई है. फिलहाल, बच्चे के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है.

error: Content is protected !!